जब किसी से प्यार होता है और जब तक उस का इंजहार नहीं होता है तब तक वो प्यार , वो सूनापन , वो तन्हाईया कुछ दर्द और कुछ खुशी ले के आती है | दुनिया तमाम शायरों ने उसको अपने अपने शब्दों से सजाय ओर सवारा है , तो आप के लिए ALLDAYSTATUS लाया है कुछ शानदार शायरी हिन्दी मे ॥ अपने प्यार को भेजो , या खुद पढ़ कर अपने प्यार को याद करो ।
खूबसूरत तो वो मुजे बाद मे लगी थी
पहले तो मुझे उनसे मोहब्बत ही हुई थी
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी,
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी,
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए,
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी।
कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे,
बाँहों में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत करके कहता हूँ की,
मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे
उनका मिलना भी एक खूबसूरत कहानी होगी,
उनका प्यार पाना ही ज़िंदगानी होगी,
मुस्कुराहट भी उनके दम से होगी,
अगर वो दर्द भी दे तो उनकी मेहरबानी होगी।